बंगाल (West Bengal) की राजधानी कोलकाता में मंगलवार को बीजेपी (BJP Protest) ने सचिवालय मार्च (Nabanna March) का आयोजन किया था. बीजेपी का प्रदर्शन हिंसक हो गया था. इस दौरान कई गाड़ियों को आग के हवाले किया गया. पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच जोरदार झड़प भी हुई. पथराव को शांत कराने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया. सत्तारूढ़ टीएमसी ने बीजेपी पर राज्य के माहौल को बिगाड़ने के आरोप लगाए हैं. टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) ने बीजेपी (BJP) पर जोरदार पलटवार किया है और बुलडोजर (Bulldozer) की याद दिला दी.
#bengalprotest #mahuamoitra #mamatabanerjee
bengal protest, bjp bengal protest, mahua moitra bjp protest, mahua moitra bjp bengal protest, bjp bengal protest mamata banerjee, mamata banerjee, bjp protest against mamata banerjee, bengal bjp protest against mamata banerjee, bjp nabanna abhiyan, bengal bjp violent protest, bengal bjp nabanna abhiyan video, bengal politics, bengal video, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज